जामुड़िया.
जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के परिहारपुर में आजादी के दशकों बाद भी राज्य सरकार की स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. यह समस्या आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो-1 के वार्ड तीन के अधीन है, जिसमें परिहारपुर और आसपास के कई इलाके आते हैं. परिहारपुर के साथ-साथ बगानपाड़ा, दस नंबर कॉलोनी, शिशु मोहल्ला, तीन पुकरिया, लालधौड़ा, 7/8 नंबर धौड़ा, ग्वाला पाड़ा, 11/12 नंबर माजी पाड़ा, ऊपर धौड़ा और नीचू धौड़ा जैसे बड़े इलाकों में भी आजादी के बाद से राज्य सरकार की स्टेट लाइट नहीं है ये सभी क्षेत्र अभी भी पूरी तरह से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) की बिजली आपूर्ति पर निर्भर हैं. ग्रामीणों के अनुसार, जब इसीएल की बिजली गुल हो जाती है, तो इन इलाकों को महीनों तक अंधेरे में रहना पड़ता है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है. छात्रों को पढ़ाई करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.डीएम को ग्रामीणों ने लिखा पत्र
इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए, इन ग्रामीण इलाकों के लोगों ने एकजुट होकर जिला शासक को एक मास पिटीशन (सामूहिक याचिका) के माध्यम से पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने जल्द से जल्द राज्य सरकार की स्ट्रीट लाइट मुहैया कराने की मांग की है.इस बारे में एक निवासी अब्दुल कयूम ने बताया कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी इन इलाकों में ईसीएल की बिजली पर निर्भरता दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर ईसीएल का ट्रांसफार्मर जल जाता है, तो इन सभी को महीनों तक अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ता है. उन्होंने इस बात पर भी निराशा व्यक्त की कि जानकारी देने के बावजूद भी अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया है,जबकि करीब 10 हजार की आबादी यहां है
जनप्रतिनिधियों का आश्वासन
वार्ड के पार्षद अब्दुल हाउस से इस विषय पर बात करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि स्टेट लाइट की समस्या लंबे समय से है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस समस्या की जानकारी विधायक को भी दी गई है और वे भी इलाके में स्ट्रीट लाइट लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. पार्षद ने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जिन इलाकों में बिजली नहीं है, वहां स्ट्रीट लाइट पहुंचाने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इन सभी इलाकों में रहने वाले लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है