23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम : परित्यक्त मकान में 60 बम मिलने से हड़कंप

सोमवार को सुबह जिले के माड़ग्राम थाना क्षेत्र के बेनेग्राम में एक परित्यक्त मकान में तीन ड्रम में रखे करीब 60 बम मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी. बम वाले स्थान को घेर कर बम निरोधी दस्ते को सूचना दी गयी.

बीरभूम.

सोमवार को सुबह जिले के माड़ग्राम थाना क्षेत्र के बेनेग्राम में एक परित्यक्त मकान में तीन ड्रम में रखे करीब 60 बम मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी. बम वाले स्थान को घेर कर बम निरोधी दस्ते को सूचना दी गयी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उक्त तीनों प्लास्टिक के ड्रम में करीब 60 सुतली बम रखे हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में ये बस किसने व किस इरादे से रखे थे, इसकी गहन पड़ताल में पुलिस लग गयी है. पुलिस ने बताया कि इलाके में बंद राइस मिल के सामने परित्यक्त मकान में बम होने की गुप्त सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस टीम ने विशेष छापेमारी करके उक्त बमों को बरामद कर लिया. मालूम रहे कि बीरभूम जिले में बमों व विस्फोटकों की बरामदगी थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि बीरभूम जिला बम व बारूद के ढेर पर खड़ा है. आये दिन यहां बम व गोला बारूद मिल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel