23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुलिया के जंगल में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से मच गया हड़कंप

डिवाइस को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने किया बरामद, प्राथमिक जांच में खतरे की आशंका नहीं

पुरुलिया. जिले के पुंचा थाना अंतर्गत लेदा महल गांव के समीप जंगल में शनिवार को एक अंजान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. डिवाइस को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुंचा थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र को घेर लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

कुछ ही देर में जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश भीमराव जोधावर भी मौके पर पहुंचे. सावधानीपूर्वक डिवाइस को कब्जे में लेने के बाद उन्होंने बताया कि यह कोई खतरनाक उपकरण प्रतीत नहीं होता.

प्राथमिक जांच के आधार पर आशंका जतायी गयी कि यह डिवाइस संभवतः मौसम विभाग से संबंधित है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है और पुष्टि के बाद पूरी जानकारी सार्वजनिक की जायेगी.

युद्ध के माहौल के बीच फैली थी दहशत

डिवाइस मिलने की खबर से गांव वालों में डर का माहौल बन गया था. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले देशभर में युद्ध जैसे हालात को लेकर चर्चा चल रही थी. ऐसे समय में किसी अंजान डिवाइस का जंगल में मिलना लोगों को चिंतित कर गया. हालांकि, पुलिस द्वारा स्थिति स्पष्ट करने और सुरक्षा का आश्वासन दिये जाने के बाद माहौल सामान्य हुआ.

ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel