पुरुलिया.
जिले के मफ्फसिल थाना क्षेत्र के पाड़डी गांव में एक कुएं से मंगलवार को 25 वर्षीय गृहिणी रात्रि कुमारी उर्फ गुड़िया का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मामले में पुलिस ने महिला के पति राधा गोविंद पांडे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.दहेज को लेकर वर्षों से हो रहा था उत्पीड़न
मृतका के पिता शंभू तिवारी, जो झारखंड के हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र के निवासी हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 वर्ष पहले उन्होंने अपनी बेटी रात्रि कुमारी की शादी राधा गोविंद पांडे से की थी. शादी में मोटरसाइकिल, डेढ़ लाख रुपये, सोने के जेवर और घरेलू सामान दिये गये थे. लेकिन शादी के छह माह बाद से ही दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर राधा गोविंद और उसके परिवार ने उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.शंभू तिवारी ने आरोप लगाया कि सोमवार को उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी लापता हो गयी है और मंगलवार को उसका शव कुएं से मिला. शव पर सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हैं. उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने रात को हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया.
तीन दिन की पुलिस हिरासत अन्य आरोपी फरार
पुलिस ने शिकायत के आधार पर राधा गोविंद पांडे को मंगलवार रात गिरफ्तार किया और बुधवार को उसे पुरुलिया अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जबकि मृतका के ससुराल पक्ष के अन्य पांच नामजद आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है