आसनसोल/जामुड़िया.
अंतरंग पल का फोटो लेकर ब्लैकमेलिंग की खबरे हाल के दिनों के सुर्खियों में है. कोलकाता लॉ कॉलेज में गैंग रेप कांड का मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा पर आरोप है कि जबरन या सहमति से किसी छात्रा के साथ वह अपने अंतरंग पलों का वीडियो बनाकर हमेशा उन्हें ब्लैकमेलिंग करता था. ऐसी ही घटना विभिन्न इलाकों में हमेशा ही सुनने को मिल रही है. जामुड़िया इलाके में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जामुड़िया सिद्धपुर गांव की एक महिला व पांच वर्षीय बच्ची की मां के साथ बीरभूम जिला के कंकरतला थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबासन गांव का निवासी संजय दत्ता से दोस्ती हुई और दोनों के बीच अंतरंग पल की कुछ फोटो संजय ने लिया. संजय भी शादीशुदा है. इस फोटो के जरिये वह महिला को ब्लैकमेलिंग करने लगा और उसे अपने इशारे पर नचाने लगा. पैसे, गहने भी ले लिये और लगातार दुष्कर्म भी करता रहा. आखिरकार महिला किसी तरह उसके चंगुल से निकली और जामुड़िया थाने में आकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर जामुड़िया थाने में आरोपी के खिलाफ बीएसएस की धारा 64(2)/351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने गांव में ही एक फास्ट फूड की दुकान चलाती है. इसी दौरान उसका परिचय आरोपी से हुआ. इसके बाद आरोपी ने उसे यौन संबंध बनाने को मजबूर किया और अंतरंग पल का फोटो कैद कर लिया. इसी फोटो के जरिये वह ब्लैकमेलिंग करने लगा और अपनी हर बात मनवाने लगा. नकदी और आभूषण भी लिया. 18 मई 2025 को आरोपी ने महिला को बुलाया. उसकी मांग के अनुसार 35 हजार रुपये नकद लेकर अपनी बेटी के साथ चिंचुड़िया मोड़ पर आरोपी से मिली. आरोपी महिला को अपने साथ तारापीठ ले गया. दो दिनों तक लॉज में रखा और लगातार दुष्कर्म किया. इसके बाद मैथन आया, यहां से वह अपने दोस्त के घर महिला को लेकर गया और पत्नी बताया. तारापीठ से मैथन यात्रा के दौरान आरोपी ने महिला की सोने की बालियां हरिपुर में एक सोने की दुकान में बेच दी. महिला ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया. जिसे उसने ठुकरा दिया. जिसके बाद महिला वहां से किसी तरह भागकर घर पहुंची और थाने शिकायत दर्ज करवायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है