बोलपुर. बीरभूम जिले के शांति निकेतन में कलकत्ता हाइकोर्ट की वकील अनन्या राय को एक बार फिर धमकी मिलने की खबर है. वकील के मुताबिक, सोमवार सुबह जब वह बोलपुर के एक हनुमान मंदिर के बाहर पूजा के लिए खड़ी थीं, तभी एक मोटरबाइक सवार बदमाश उनके पास आया और उन्हें बीरभूम छोड़ने की चेतावनी दी. अनन्या राय का आरोप है कि उस बदमाश ने उन पर पथराव भी किया. अनन्या राय ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें शांति निकेतन में धमकाया गया था और धारदार हथियार दिखाकर डराया गया था. उस घटना को लेकर उन्होंने शांति निकेतन और इलम बाजार थानों में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी. रविवार की घटना के बाद वह सीधे शांति निकेतन थाना पहुंचीं और मौखिक रूप से पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. वकील का कहना है कि अदालत में कई मामलों की पैरवी करने के कारण कुछ लोगों से उनकी दुश्मनी हो सकती है, और यही वजह हो सकती है कि उन्हें लगातार डराया-धमकाया जा रहा है. पुलिस ने फिलहाल शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है