अंडाल. इसीएल के केंदा क्षेत्र की सिदुली कोलियरी में बीते 16 जून को सुरक्षा प्रभारी पर हमला करने के आरोप में तीन युवकों को बनबहाल फांड़ी की पुलिस ने सिदुली मांझी पाड़ा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम पुरुषोत्तम गोस्वामी(33), अरुण साव (30) व अक्षय बाद्यकर बताये गये हैं. मालूम रहे कि 16 जून को इसीएल क्वार्टर को दखल करने का विरोध वाले सुरक्षा प्रभारी कौशिक चक्रवर्ती पर शंकरपुर के एक होटल में खाना खाते समय आरोपियों ने हमला कर दिया. कौशिक से जम कर मारपीट की गयी थी. बाद में तीन हमलावरों को कौशिक ने पहचान लिया था. उनके खिलाफ बनबहाल फांड़ी में जाकर नामजद शिकायत की थी. पुलिस ने गुरुवार रात तीनों आरोपियों को दबोच लिया. शुक्रवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. यह जानकारी बनबहाल फांड़ी के आइसी अभिजीत सिंहराय ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है