मेले में जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों में कराया पंजीकरण दुर्गापुर. शुक्रवार को शहर के अमरावती स्थित दुर्गापुर गवर्नमेंट कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद(टीएमसीपी) की ओर से युवा मेला लगाया गया. मेले में पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान कई निजी कंपनियों के प्रतिनिधि में मौजूद थे. तृणमूल छात्र परिषद के विपुल बर्धन ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि संगठन से जुड़े छात्रों को नौकरी मिले. संगठन की ओर से युवा मेले के माध्यम से छात्रों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. मेला में लगभग 200 छात्रों ने अपना नाम पंजीकरण कराया है. इनमें से कुछ को बाहरी कंपनियों में नौकरी मिलेगी. कुल सात कंपनियां आई हैं. 50 से 100 लोग बाहरी कॉलेजों से आए हैं, इससे पहले युवा मेला सफल रहा था. बीते वर्ष 110 छात्र पहली बार किसी कंपनी में शामिल हुए थे. बीते वर्ष आयोजित मेले में लगभग 400 छात्रों को नौकरी मिली थी. यह सुनिश्चित करना हमारे तृणमूल छात्र परिषद का लक्ष्य है कि छात्रों को दुर्गापुर सरकारी कॉलेज से नौकरी मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है