आसनसोल.
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की ओर से विभिन्न थानों में उत्सर्ग योजना के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया. इस क्रम में गुरुवार को हीरापुर थाने की पुलिस की ओर से स्टेशन रोड स्थित निजी मैरेज हॉल में रक्तदान शिविर लगाया गया. मौके पर डीसीपी (सेंट्रल) संदीप कर्रा, एसीपी इप्शिता दत्त, सीआई अशोक सिंह महापात्र, थाना प्रभारी तन्मय राय, बर्नपुर सोशल वेलफेयर वोलेंटरी ब्लड डोनर्स के संस्थापक प्रबीर धर, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी सहित कई पार्षद और पुलिस व सिविक कर्मी उपस्थित थे. इस दौरान हीरापुर थाना की ओर से फिरे पावा योजना के तहत 70 लोगों को उनका खोया एवं चोरी हुया मोबाइल बरामद कर लौटाया गया. साथ ही इस दौरान साइबर ठगी का शिकार हुए महिला का पांच लाख रूपया बरामद कर लौटाया गया. वहीं रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया. इस शिविर में लगभग 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. हीरापुर थाना प्रभारी तन्मय राय ने बताया कि एडीसीपी के विभिन्न थाना की ओर से गर्मी के समय अस्पतालों में रक्त संकट को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत हीरापुर थाना द्वारा भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है