कोलियरी क्षेत्र में अंधेरा ही अंधेरा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जामुड़िया . जामुड़िया थाना क्षेत्र के सातग्राम श्रीपुर एरिया स्थित मीठापुर आर कोलियरी (नागेश्वर) क्षेत्र में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आयी है. यहां चोरों ने न तो केवल तार या खंभा चुराया, बल्कि पूरे का पूरा बिजली ट्रांसफार्मर ही उखाड़ कर ले गये. घटना बुधवार रात की है, जिसके बाद से इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है और अंधेरे का माहौल बना हुआ है. बिजली सप्लाई चालू रहते चोरी, दो ट्रांसफार्मर अब भी बचे सूत्रों के अनुसार, कोलियरी में तीन ट्रांसफार्मर लगे थे, दो 11,000 वोल्ट और एक 550 वोल्ट का. चोरी हुआ 550 वोल्ट का ट्रांसफार्मर सातग्राम, नागेश्वर, मिठापुर और चासीपाड़ा इलाकों को बिजली सप्लाई करता था. चोरों ने बिजली सप्लाई चालू होने के बावजूद लाइन काटकर ट्रांसफार्मर को चुरा लिया और खाली बॉक्स छोड़ दिया. बाकी दो ट्रांसफार्मरों को अभी तक नहीं छुआ गया है. बंद कोलियरी और लचर सुरक्षा व्यवस्था ः गौरतलब है कि यह कोलियरी वर्ष 2011 में पानी भर जाने के कारण बंद घोषित की गयी थी और तभी से उत्पादन ठप है. स्थानीय कोल खदान श्रमिक कांग्रेस के सचिव शिव राम परिक्षा ने कहा कि इतनी बड़ी राष्ट्रीय संपत्ति के बावजूद सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोलियरी प्रबंधन पूरी तरह लापरवाह है और यह केवल मीठापुर आर कोलियरी तक सीमित नहीं है, बल्कि 8 नंबर कॉलोनी और बेनाली वीटी सेंटर में भी हालात यही हैं. स्थानीय निवासी नारायण राम ने बताया कि सुरक्षा का जिम्मा पंप खलासी से करवाया जा रहा है. उन्होंने शंका जताई कि चोर पहले छोटे ट्रांसफार्मर को चुराकर प्रतिक्रिया देखना चाहते थे और आगे बड़े ट्रांसफार्मर पर हाथ डाल सकते हैं. मीठापुर आर कोलियरी के सीनियर मैनेजर राजीव झा ने स्वीकार किया कि कोलियरी बंद है, मैनपावर की भारी कमी है और सुरक्षा गार्ड उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है और उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गयी है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. अब निगाहें पुलिस जांच और कोलियरी प्रबंधन के अगली कार्रवाई पर टिकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है