जामुड़िया.
जामुड़िया स्थित एबी पिट इलाका एक बार फिर अंधेरे में डूब गया है. हाल ही में खराब हुए ट्रांसफार्मर के कारण पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इलाके के निवासी लंबे समय से राज्य सरकार के बिजली कनेक्शन की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वे अभी भी कोल इंडिया लिमिटेड अंतर्गत इसीएल द्वारा उपलब्ध करायी जा रही बिजली पर निर्भर हैं. एबी पिट, जो आसनसोल नगर निगम के अधीन आता है, एक बड़ा इलाका होने के बावजूद राज्य सरकार की बिजली से वंचित है. यहां के निवासियों को इसीएल के ट्रांसफार्मरों पर निर्भर रहना पड़ता है, जो अक्सर खराब हो जाते हैं. कुछ महीने पहले भी यहां का ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसे लाखों रुपये खर्च कर ठीक कराया गया था, लेकिन गत 15 जून को यह फिर से खराब हो गया, जिससे पूरा इलाका अंधकार में डूब गया है.राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया
इस स्थिति ने आगामी 2026 विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. भाजपा नेता प्रमोद पाठक ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एबी पिट जैसे इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, खासकर राज्य बिजली की अनुपलब्धता अत्यंत दुखद है. उन्होंने सत्तारूढ़ दल को इसका दोषी ठहराया और कहा कि भाजपा इसीएल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों से बात करेगी और राज्य बिजली के लिए आंदोलन भी करेगी.माकपा नेता तापस कवि ने याद दिलाया कि जब पश्चिम बंगाल में माकपा के नेतृत्व वाली सरकार थी, तब उन्होंने राज्य बिजली लाने का प्रयास किया था, लेकिन इसीएल से एनओसी न मिलने के कारण समस्या हुई थी. उन्होंने मौजूदा सरकार पर केवल चुनाव के समय जनता के पास आने का आरोप लगाया और कहा कि माकपा एबी पिट में राज्य बिजली लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी ने जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द ठीक कराने के लिए इसीएल प्रबंधन से बात करने का आश्वासन दिया. राज्य बिजली कनेक्शन के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक कागजात जमा कर दिये गये हैं और देरी जामुड़िया के कुछ इलाकों में बिजली की कम क्षमता के कारण हो रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा और एबी पिट को राज्य बिजली मिल पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है