बांकुड़ा.
देश की सार्वभौमिकता एवं भारतीय सेना के प्रति श्रद्धा ज्ञापित करने के उद्देश्य से जातीयतावादी बांकुड़ावासी संगठन के बैनर तले रैली निकाली गयी. इसमें शामिल लोगों ने हाथ में तिरंगे ले रखे थे. शहर के हिंदू हाइ स्कूल मैदान प्रांगण से निकली रैली लालबाजार मोड़, रानीगंज मोड़, बड़ाबाजार होते हुए मचानतला चौक पर जाकर सभा में बदल गयी. गंतव्य स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. रैली में बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती, बांकुड़ा जिला परिषद की सभाधिपती अनुसुया राय, समाजसेवी ताराशंकर राय, बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है