22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर शांतिनिकेतन में कविगुरु को किया गया नमन

नोबेलजयी कविगुरु रबींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन विश्वभारती में सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए.

प्रतिनिधि, बोलपुर.

नोबेलजयी कविगुरु रबींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन विश्वभारती में सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. सबसे पहले सुबह पारंपरिक प्रार्थना-सभा हुई, जिसमें अनेक लोगों ने हिस्सा लिया. विश्वभारती समेत बोलपुर आदि इलाकों में पारंपरिक व धूमधाम के साथ रवींद्र जयंती मनायी गयी.

जगह-जगह सुबह से ही रवींद्र संगीत की धुन बजती रही. विश्वभारती शांतिनिकेतन में रवींद्र जयंती के मद्देनजर पूजा-अर्चना व प्रार्थना के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें छात्र-छात्राओं, विश्वभारती के अध्यापक आदि ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. सुबह से ही विश्वभारती विश्वविद्यालय शांतिनिकेतन के गौर प्रांगण में पहले बैतालिका मनाया गया. कविकांत के बाद पूजाघर में और बाद में माधवीबितान में पूजा की गयी. शाम को शांतिनिकेतन के गौर-प्रांगण में पाठभवन कार्यक्रम हुआ.

विश्वभारती के अलावा विश्व-बांग्ला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नाच-गाकर रबींद्र जयंती मनायी. यह भी पता चला है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बोलपुर नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में रवींद्र जयंती मनायी गयी. दूसरी ओर, पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान नीलपुर में कविगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. अन्य क्षेत्रों में भी नाना प्रकार के कार्यक्रम हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel