बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र के बनपास ग्राम पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में एनआरजीएस को लेकर प्रधान की ओर से चल रही बैठक के बीच तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष के गुट के लोगों ने सभाकक्ष के बाहर गेट पर ताला जड़ प्रधान व अन्य सदस्यों को अंदर बंधक बना लिया. घटना को तृणमूल में गुटीय कलह का नतीजा माना जा रहा है. बाद में पुलिस वहां पहुंची और कार्यालय से प्रधान व अन्य लोगों को बाहर निकाला. पंचायत प्रधान चंपा आरस ने बताया कि बुधवार को ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के कहने पर ही सबको लेकर मीटिंग की जा रही थी. तभी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष शांतिराम मंडल के नेतृत्व में उनके समर्थक हंगामा करने लगे और सभाकक्ष में हमलोगों को बंधक बना कर बाहर से ताला लगा दिया. बाद में स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने पहुंच कर स्थिति संभाली. इस बाबत प्रधान ने कहा कि किस वजह से अंचल अध्यक्ष ने ऐसा किया, वही बता पायेंगे. अंचल अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें नहीं पता क्या हुआ है. किसने ताला लटकाया. मामले को लेकर गुरुवार को भी पंचायत कार्यालय में तनाव का माहौल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है