22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता से लौटते वक्त सड़क हादसे में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

दुर्गापुर की ओर जा रही एक अन्य बस की चपेट में वह आ गये. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

मुख्यमंत्री और अभिषेक बनर्जी ने फूल भेजकर दी श्रद्धांजलि पानागढ़. कोलकाता के धर्मतला में आयोजित शहीद दिवस की जनसभा से लौटते समय सोमवार शाम सड़क दुर्घटना में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता मधुसूदन पाल (72) की दर्दनाक मौत हो गयी. वह पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत विद बिहार पंचायत के दीहीबेता गांव के निवासी थे.

मिली जानकारी के मुताबिक लौटते वक्त उनकी बस बर्दवान नवाबहाट के पास रुकी थी. इस दौरान मधुसूदन पाल सड़क पार कर मिठाई लेने जा रहे थे, तभी दुर्गापुर की ओर जा रही एक अन्य बस की चपेट में वह आ गये. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

मुख्यमंत्री की ओर से दी गयी श्रद्धांजलि

मंगलवार को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की ओर से फूलों की माला भेजकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्यमंत्री की ओर से प्रतिनिधि के रूप में तृणमूल युवा कांग्रेस के बर्दवान जिला अध्यक्ष रास बिहारी हालदार और अन्य जिला नेताओं ने यह श्रद्धांजलि अर्पित की. मधुसूदन पाल के पार्थिव शरीर को तृणमूल कांग्रेस के झंडे से ढंका गया और सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी गयी. पार्टी की ओर से मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया गया.

स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में अंतिम विदाई

मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान गलसी विधायक नेपाल घोरूई, कांकसा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष नव कुमार सामंत सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे. सभी ने पार्टी के समर्पित सिपाही के निधन पर गहरा शोक जताया और उनके योगदान को याद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel