रानीगंज. रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक की चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी है, जिसमें सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सभी 27 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये. बीते कुछ समय से लंबित इस सहकारी बैंक के चुनाव के लिए आठ व नौ जुलाई को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. कुल 27 सीटों के लिए 27 लोगों ने ही अपना नामांकन जमा किया था, जिसके फलस्वरूप सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये.
चुनावी प्रक्रिया व प्रशासन की भूमिका
चूंकि इस सहकारी बैंक का चुनाव लंबे समय से लंबित था, इसलिए कॉपरेटिव विभाग के चुनाव अधिकारी की विशेष देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी की गई. इस चुनाव में केवल 27 सीटें थीं और उतने ही नामांकन प्राप्त हुए, जिससे चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी और सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए.
सभी निर्वाचित प्रत्याशियों ने प्रशासन और विशेष रूप से जिले के मंत्री मलय घटक, विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती, और विधायक तापस बनर्जी का धन्यवाद किया. उनके नेतृत्व में यह नामांकन प्रक्रिया अत्यंत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.अब आगे बोर्ड के गठन की प्रक्रिया की जाएगीतृणमूल का विजय जुलूस व प्रतिक्रिया
नामांकन के अंतिम दिन टीएमसी के 27 प्रत्याशियों के अलावा किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी द्वारा नामांकन जमा न किए जाने से यह निश्चित हो गया कि टीएमसी के प्रत्याशी ही निर्विरोध चुने जाएंगे. इस विजय को लेकर रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव के नेतृत्व में रानीगंज के इतवारी मोड़ पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा एक विजय जुलूस निकाला गया.इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को हरा अबीर लगाया और मुंह मीठा करवाया. रूपेश यादव ने कहा कि हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चुनावी मैदान में कोई और प्रत्याशी न होने के कारण टीएमसी के ये 27 प्रत्याशी ही आधिकारिक रूप से चुने जाएंगे. उन्होंने वामपंथी शासन के दौरान कोऑपरेटिव सोसाइटियों की ‘अवहेलना’ का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से राज्य में ममता बनर्जी की सरकार आई है, हर कोऑपरेटिव को सुविधा दी जा रही है. उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि रानीगंज कोऑपरेटिव सोसाइटी का भी विकास किया जायेगा. मौके पर संगठन की तरफ से पंकज राय सरकार, पंकज मालवीय, संदीप भालोटीया, उज्जवल मंडल के अलावा बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.रानीगंज के विकास में बैंक की भूमिका और प्रमुख चेहरे
रानीगंज, जो एक शांतिपूर्ण और बड़ा व्यावसायिक केंद्र माना जाता है, के विकास में इस सहकारी बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका है. नव निर्वाचित बोर्ड से रानीगंज के आर्थिक विकास में योगदान की उम्मीद है. मुख्य प्रत्याशियों में रानीगंज के व्यवसायी उज्ज्वल मंडल को मुख्य भूमिका में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि उन्हें ही अध्यक्ष चुना जायेगा. उनके साथ, रानीगंज के कुछ प्रतिष्ठित व्यक्ति जैसे प्रदीप नंदी व संदीप भालोटिया भी इस दल में शामिल हैं और उनकी भूमिका अहम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है