पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके में जी टी रोड पर भारी वाहनों का अतिक्रमण आम लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. दार्जिलिंग मोड़ से लेकर विश्वकर्मा मंदिर और ग्राम बंगला होटल तक रोड के दोनों किनारों पर खड़े हैवी वाहनों के कारण राहगीरों, दुकानदारों और छात्रों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस अतिक्रमण से पानागढ़ बाजार हिंदी हाइस्कूल का मुख्य गेट भी अछूता नहीं है. स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को खड़े ट्रकों के कारण दुर्घटना की आशंका और आवागमन में बाधा जैसी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं.रात भर लावारिस खड़ा रहा ट्रक, लोगों ने की शिकायत
मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक पानागढ़ बाजार स्थित गुरुद्वारा के पास सेंट्रल बैंक के सामने एक लोड ट्रक लावारिस अवस्था में खड़ा रहा. यह ट्रक न्यू स्टेशन जाने वाली सड़क को पूरी तरह ब्लॉक कर रहा था. ट्रक में दर्ज नंबर पर स्थानीय लोगों ने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद कांकसा पुलिस, एसीपी कांकसा, ट्रैफिक एसीपी और कांकसा ट्रैफिक ओसी को फोन कर मामले की जानकारी दी गयी. इस घटना के चलते सुबह से ही इस मोड़ से गुजरने वाली यात्री बसों और स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाद में मीडिया के हस्तक्षेप के बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को साइड कराया. ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर फाइन भी लगाया गया.दुकानदारों को होती है रोजाना मशक्कत
स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को बताया कि शाम ढलते ही पानागढ़ बाजार में जीटी रोड पर हेवी ट्रक आकर खड़े हो जाते हैं और आधा सड़क घेर लेते हैं. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. दोनों दिशाओं में मौजूद दुकानों के सामने खड़े ट्रकों को रोजाना हटाने में दुकानदारों को मशक्कत करनी पड़ती है.इस बारे में कांकसा ट्रैफिक गार्ड के इसी अनूप कुमार हाटी ने बताया कि जल्द ही इस समस्या को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जायेगा. अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है