22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट की सड़क बदहाल, कोई नहीं पुरसाहाल

पानागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट से होकर गुजरी सड़क की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न कल - कारखानों में काम करनेवाले श्रमिक और अन्य कर्मचारियों को प्रतिदिन काफी मुश्किल होती है.

पानागढ़.

पानागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट से होकर गुजरी सड़क की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न कल – कारखानों में काम करनेवाले श्रमिक और अन्य कर्मचारियों को प्रतिदिन काफी मुश्किल होती है. यही नहीं, औद्योगिक क्षेत्र में आनेवाले विभिन्न वाहनों को भी भारी दिक्कतें हो रही हैं. हालत यह है कि सड़क पर असंख्य छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं. बारिश में इन गड्ढ़ों में पानी भर जाने से स्थिति विकट हो गयी है. आये दिन यहां हादसे हो रहे हैं.

लेकिन यहां की बदहाली की सुध लेनेवाला कोई नहीं है. स्थानीय माकपा श्रमिक संगठन के नेता कोहिनूर गांगुली ने कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र से गुजरी सड़क की बेहाली किसी से छिपी नहीं है. जहां इतने उद्योग-धंधे स्थापित हैं, वहां की सड़क का ऐसा हाल सोचने को मजबूर करता है. संबद्ध विभाग कान में तेल डाल कर सोया हुआ है. आये दिन रात में दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें लोग हताहत हो रहे हैं. कई श्रमिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं, भाजपा के स्थानीय नेता कृष्णा कर्मकार ने भी सड़क की खस्ताहाली को लेकर राज्य सरकार और उसके विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया. हालांकि इस बाबत पूछने पर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संबद्ध विभाग को मामले की सूचना दी गयी है. एक स्थानीय श्रमिक रमेश चंद्र दास ने कहा कि कारखाने में काम करने के लिए जाते समय गड्ढों में गिरने से आये दिन श्रमिक घायल हो रहे हैं. सड़क पर बने गड्ढे और उनमें भरा बरसात का पानी हादसे को दावत दे रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों में सड़क की हालत को लेकर काफी नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel