रानीगंज.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और दुर्गावाहिनी ने रानीगंज के अपने कार्यालय में एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर 10 दिव्यांगों को व्हीलचेयर दी गयी. वहीं 100 महिलाओं को साड़ियां व तुलसी के पौधे बांटे गये. विहिप व दुर्गा वाहिनी के तमाम सदस्य उपस्थित थे. विहिप के पदाधिकारी मनोज सराफ ने बताया कि इस साल भी परिषद और दुर्गा वाहिनी के सहयोग से यह सामाजिक कार्य किया गया है. उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि 10 दिव्यांग महिलाओं को व्हीलचेयर दी गयी और 100 महिलाओं के बीच साड़ियां बांटी गयीं. इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण पहलू तुलसी के पौधों का वितरण भी रहा. तुलसी के पौधे वितरित करने के पीछे का कारण बताते हुए, पदाधिकारियों ने कहा कि चार दिन पहले कोलकाता के महेशतला में जिस तरह से जिहादियों ने तुलसी स्थान को तोड़ने की कोशिश की थी, उसके प्रतिवाद में आज तुलसी के पौधे बांटे गये हैं. आरोप लगाया कि अराजक-तत्वों ने तुलसी स्थान को तोड़ने की कोशिश की, उसके खिलाफ आज 100 तुलसी के पौधे बांटे गये.विहिप ने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में पूरे बंगाल में एक लाख तुलसी के पौधे बांटे जायेंगे. इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना है कि इस तरह से सनातन धर्म के लोगों को डरा-धमकाकर नहीं रखा जा सकता है.
पदाधिकारियों ने वर्तमान राज्य सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने इल्जाम लगाया कि राज्य सरकार हिंदू विरोधी है और आनेवाले चुनाव में इसको सत्ता से उखाड़ फेंकना जरूरी है. मौके पर विहिप के कार्यकर्ता शुभम गुप्ता तथा दुर्गावाहिनी की सदस्याएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है