21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार

भुगतान के लिए दुलाल ने 500 रुपये का नोट दिया. दुकानदार को नोट की गुणवत्ता पर संदेह हुआ क्योंकि वह नकली प्रतीत हो रहा था.

स्टेशनरी दुकानदार की सतर्कता से हुआ खुलासा, आरोपियों ने प्रिंटर से नोट छापने की बात कबूली बांकुड़ा. जिले के तालडांगरा थाना पुलिस ने नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना शुक्रवार सुबह की है जब तालडांगरा निवासी स्टेशनरी दुकानदार धनंजय कर की सतर्कता से इस मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे गुलाम खान (35) और दुलाल हसन मल्लिक (25) नामक दो व्यक्ति, जो तालडांगरा थाना क्षेत्र के पांचमुड़ा पंचायत अंतर्गत लालबांध गांव के निवासी हैं, धनंजय कर की दुकान पर स्टेशनरी का सामान खरीदने आये. भुगतान के लिए दुलाल ने 500 रुपये का नोट दिया. दुकानदार को नोट की गुणवत्ता पर संदेह हुआ क्योंकि वह नकली प्रतीत हो रहा था. संदेह होने पर उसने दोनों व्यक्तियों को वहीं रोक लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने विरोधाभासी बयान दिये, जिससे शक और गहरा गया. इसके बाद धनंजय कर ने तालडांगरा थाने में शिकायत दर्ज करायी.

प्रिंटर से छापे गये थे नकली नोट

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि नकली नोट उन्होंने स्वयं प्रिंटर के माध्यम से तैयार किये थे. पुलिस ने उनके पास से चार जाली नोट और एक मोबाइल फोन जब्त किया है. दोनों आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड की प्रार्थना के साथ एलडी कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel