पुरुलिया. अग्रगामी किसान सभा का दो दिवसीय सम्मेलन रविवार से जिले के झालदा शहर के कोऑपरेटिव लॉज में शुरू हुआ. इस अवसर पर संगठन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर झालदा शहर में एक रैली आयोजित की गयी. यह रैली शहर के विभिन्न हिस्सों की परिक्रमा करते हुए बस स्टैंड के सामने सभा के तौर पर समाप्त हुई. सभा में संगठन के राज्य सचिव गोविंद राय, जिला फारवर्ड ब्लॉक के सचिव मिहिर माझी, तथा संगठन के पदाधिकारी फिराद माल्लो, वीरेन महतो और श्यामा पद डांगर मुख्य रूप से उपस्थित रहे. राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रणनीति पर होगा मंथन सम्मेलन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग ढाई सौ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. संगठन की ओर से जानकारी दी गयी कि राज्य एवं केंद्र सरकार जिस प्रकार किसान विरोधी नीतियां अपना रही हैं, उसके खिलाफ पूरे जिले में आंदोलन की तैयारी की जा रही है. इस दो दिवसीय सम्मेलन के माध्यम से यह चिंतन किया जायेगा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिये आंदोलन को किस तरह संगठित किया जाये, ताकि उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है