26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्दवान रेलवे स्टेशन से दो फर्जी टीटीइ हुए गिरफ्तार

पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के बर्दवान रेलवे स्टेशन से दो फर्जी टिकट परीक्षक (टीटीइ) को रेल के विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के बर्दवान रेलवे स्टेशन से दो फर्जी टिकट परीक्षक (टीटीइ) को रेल के विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया. उनके नाम विनय कुमार व नितेश बहुगुणा बताया गया है. दोनों ही दिल्ली के निवासी बताये गये हैं. रेल सूत्रों की मानें, तो दोनों आरोपियों ने पूछताछ में जो खुलासा किया, उसे सुन कर रेल अधिकारी भी हतप्रभ रह गये. आरोपियों ने दावा किया कि दोनों ने रुपये देकर यह नौकरी पायी है और उनके पास दस्तावेज भी हैं. हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर दोनों को लगा कि उन्हें भी ठगा गया है. दोनों आरोपी बर्दवान रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर यात्रियों की टिकट जांच कर रहे थे. तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों को कमर्शियल विभाग के अधिकारी ने फर्जी टीटीइ बताया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन लोगों से इस नौकरी के बदले कुल आठ लाख रुपये लिये गये थे. दोनों को बर्दवान रेलवे स्टेशन पर पोस्टिंग दी गयी थी. आरोपियों के मुताबिक बर्दवान पहुंचने पर उन्हें टीसी का आइ कार्ड भी दिया गया. फिर दोनों को ओवरब्रिज पर लर्निंग पीरियड के कारण काम करने को कहा गया. लेकिन रेलवे विजिलेंस ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया.

बर्दवान में किराये का घर लेकर रह रहे थे आरोपी

इस बाबत हावड़ा के सीनियर डीसीएम राहुल रंजन ने बताया कि रेलवे ने नकली टिकट परीक्षक को पकड़ने के लिए कई कदम उठाये गये हैं. दो फर्जी टिकट परीक्षक बर्दवान से पकड़े गये हैं. रेलवे में नौकरी पाने के लिए पैसा नहीं योग्यता होनी चाहिए. लोगों को समझ लेना चाहिए कि रुपये लेकर रेलवे में नौकरी नहीं दी जाती है. रेलवे में ऐसे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवालों से लोगों को सावधान रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel