आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपे, किशोर न्याय अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई
बांकुड़ा. ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा द्वारा सोमवार सुबह दो नाबालिग लड़कों को बांकुड़ा रेलवे स्टेशन से सुरक्षित बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंपा गया. आरपीएफ के अनुसार, सोमवार सुबह एएसआइ ओएन मिश्रा के नेतृत्व में एसआइ अजीत कुमार पांडे, एएसआइ एसके सिंहबाबू, एचसी ए मंडल, कांस्टेबल बी बाउरी, जी विश्वास और आरपीएफ/सीआइबी यूनिट आद्रा के अन्य अधिकारी नियमित जांच के तहत बांकुड़ा स्टेशन पर मौजूद थे. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो पर दो नाबालिग लड़कों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया.बिना परिवार को बताये घर से निकले थे बच्चे
उन्हें तत्काल मौके पर ले जाकर शांतिपूर्वक बातचीत की गयी. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम-पता बताया और स्वीकार किया कि वे अपने परिवार वालों को बिना सूचित किये घर से निकल आये हैं. इसके बाद किशोर न्याय (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत जरूरी कदम उठाते हुए दोनों को सुरक्षा में लिया गया. साथ ही उनके परिजनों को मोबाइल फोन के जरिये सूचना दी गयी.चाइल्ड लाइन को सौंपे गये बच्चे
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दोनों नाबालिग लड़कों को चाइल्ड हेल्प लाइन बांकुड़ा को सौंप दिया गया, ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है