26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांकसा हाट बाजार में दो मोबाइल चोर रंगे हाथ पकड़े गये

घटना की सूचना मिलते ही महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित कांकसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से किसी तरह दोनों युवकों को छुड़ाकर थाने ले गयी.

स्थानीय लोगों ने झारखंड से आये युवकों को दबोचा, पुलिस ने बचाकर थाने पहुंचाया एक दिन पहले भी दुमका से आये चोर गिरोह का सदस्य ट्रेन से कटकर घायल हुआ था पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत कांकसा हाट बाजार में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब खरीदारी के दौरान एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल चोरी करते दो युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को पास के स्कूल मैदान में ले जाकर पोल से बांधकर जमकर पीटा गया. घटना की सूचना मिलते ही महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित कांकसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से किसी तरह दोनों युवकों को छुड़ाकर थाने ले गयी. पुलिस के अनुसार, पकड़े गये युवक झारखंड के निवासी हैं. तरुण दत्त नामक स्थानीय व्यक्ति हाट में सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया. तरुण दत्त को जब इसकी भनक लगी, तब तक वह युवक मोबाइल अपने साथी को थमा चुका था. संदेह होने पर तरुण दत्त चिल्लाने लगे, जिसके बाद बाजार में मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया. झारखंड से आये चोर गिरोह की आशंका, पुलिस कर रही जांच पुलिस को दिये गये बयान में युवकों ने बताया कि वे झारखंड से आये हैं. पुलिस को शक है कि ये लोग 5-6 की संख्या में इलाके में चोरी के इरादे से आये हुए हैं. तरुण दत्त ने घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि शनिवार को भी झारखंड के दुमका जिले से आये बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य पानागढ़ कबाड़ी पट्टी इलाके में चोरी की बाइक बेचने पहुंचे थे. पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे. इस दौरान एक युवक का पैर ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था. रविवार की घटना ने एक बार फिर इस बात की पुष्टि कर दी है कि झारखंड से चोरी करने वाले गिरोह लगातार इस इलाके में सक्रिय हैं. पुलिस ने कहा है कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel