दुर्गापुर.
शनिवार को शहर के स्टील टाउनशिप के गुरुनानक रोड स्थित ‘आनंद लावण्या’ भवन में इंटक के 78वें स्थापना दिवस पर उससे संबद्ध हिंदुस्तान स्टील वर्क्स यूनियन की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका राज्य इंटक के सचिव बोर्ड के सदस्य रजत दीक्षित ने यूनियन का ध्वज फहराया और फिर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीखी निंदा की गयी. आतंकियों की गोली से मारे गये निर्दोष पर्यटकों के शोक में इस वर्ष केक नहीं काटा गया. संगठन के नेताओं, कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने शहीद-वेदी पर फूल चढ़ाये और मृतकों की याद में एक मिनट का मौन रखा. श्री दीक्षित ने कहा कि इंटक की स्थापना 3 मई 1947 को देश की स्वतंत्रता से साढ़े तीन माह पहले राष्ट्रीय कांग्रेस के आदर्शों से प्रेरित होकर की गयी थी. इंटक पूरे देश में मजदूर वर्ग के कल्याण, कारखाना उत्पादन के उद्देश्य तथा मानवता की सेवा में लगी हुई है. यह दिन हमारे लिए गौरव व परंपरा का दिन है. वर्षभर मजदूर वर्ग के हित में काम किया जाता है. फिलहाल यूनियन के अखिल भारतीय अध्यक्ष डॉ जी संजीव रेड्डी और प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कमरुज्जमां कमर के नेतृत्व में इंटक पूरे भारत में नंबर एक श्रमिक यूनियन मानी जाती है. मौके पर संगठन के संयुक्त सचिव असीम मोशन, उपाध्यक्ष शुभंकर बोस, आयोजन सचिव कौशिक बनर्जी, अभिजीत सिन्हा, वरुण दास, विश्वदीप राउत, संजीव घोष, शोभिक चटर्जी, सिद्धार्थ मुखर्जी सहित अन्य नेता व सदस्यगण उपस्थित थे. वहीं, देर शाम कार्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें उपस्थित नेताओं ने इंटक के वर्षभर के विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों पर चर्चा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है