24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित भारत @11: रानीगंज में सुशासन और अमृत काल पर संगोष्ठी, राज्य सरकार पर बरसे

रानीगंज के लायंस क्लब में बुधवार को ‘विकसित भारत @11’ के तहत सुशासन और अमृत काल पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जीतेंद्र तिवारी, आसनसोल जिला भाजपा अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, और पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय महतो, सभापति सिंह, प्रोफेसर तुषार कांति बनर्जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

रानीगंज.

रानीगंज के लायंस क्लब में बुधवार को ‘विकसित भारत @11’ के तहत सुशासन और अमृत काल पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जीतेंद्र तिवारी, आसनसोल जिला भाजपा अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, और पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय महतो, सभापति सिंह, प्रोफेसर तुषार कांति बनर्जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों के शासन कार्य का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने न केवल सुशासन दिया है, बल्कि भारत को विकासशील देशों की श्रेणी से निकालकर विकसित देशों की श्रेणी में ला खड़ा किया है.

कोयला मंत्री का राज्य सरकार पर निशाना

संगोष्ठी के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सतीश चंद्र दुबे ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह भी कानून व्यवस्था का मामला है, और कानून व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. ऐसे में, यदि किसी राष्ट्रीय संस्थान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हो रहा है, तो यह दर्शाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है.उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें रानीगंज शहर को कोयला खनन के लिए हटाया जायेगा या नहीं, इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है.

तुष्टीकरण की राजनीति और 2026 के चुनाव पर फोकस

सतीश चंद्र दुबे ने अपने भाषण में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक विशेष समुदाय के बैनर-पोस्टर में नजर आती हैं, जबकि अन्य सभी त्योहारों में उनकी अनिच्छा देखी जा सकती है. उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि अगर उन्हें इतनी अनिच्छा है, तो वह बांग्लादेश क्यों नहीं चली जातीं. श्री दुबे ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री दूसरे देशों के लोगों को पश्चिम बंगाल में लाकर मतदाताओं की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं, और उन्होंने चेतावनी दी कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी किसी भी तरह से दूसरे देशों के नागरिकों को ला सके. उन्होंने ”गुलामी मानसिकता” का भी उदाहरण दिया. कार्यक्रम के मंच से उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को 2026 में ममता सरकार को उखाड़ फेंकने की चेतावनी दी.

जीतेंद्र तिवारी का ”डर का माहौल” और बंगाल की स्थिति पर बयान

इस अवसर पर पूर्व मेयर जीतेंद्र तिवारी ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि रानीगंज में हो रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक खुले तौर पर हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. उनके अनुसार, लोगों में यह डर है कि भाजपा के कार्यकाल की सफलता को उजागर करने वाली संगोष्ठी का हिस्सा बनने पर वे संकट में आ सकते हैं. तिवारी ने कहा किया कि ऐसा डर सिर्फ बंगाल में ही है और किसी अन्य राज्य में नहीं. कार्यक्रम के संयोजक रानीगंज के भाजपा नेता रवि केसरी सहित अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel