आसनसोल.
रेलवे ने इस बार श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आसनसोल व दानापुर के बीच एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 03553/03554 आसनसोल-दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला विशेष ट्रेन यात्रा करनेवाले कांवड़ियों व अन्य तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का विकल्प होगी. लाखों भक्त पवित्र गंगाजल लेकर बैद्यनाथ-धाम में भगवान बैद्यनाथ के पवित्र ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक नंगे पांव से पावन कांवड़ यात्रा करते हैं. इस धार्मिक यात्रा के दौरान विशेष ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी. 03553/03554 आसनसोल-दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन कुछ निर्धारत दिनों को चलेगी. 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला अनारक्षित स्पेशल 14 जुलाई और 07 अगस्त के बीच हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार को (16 ट्रिप) चलेगी. उक्त ट्रेन आसनसोल से 19:30 बजे चलेगी और अगले दिन 02:15 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसके अलावा 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला विशेष 15 जुलाई और 08 अगस्त के बीच हर मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को (16 ट्रिप) चलेगी. उक्त ट्रेन दानापुर से 03:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:10 बजे आसनसोल पहुंचेगी. उक्त ट्रेन आसनसोल मंडल क्षेत्राधिकार की दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर व जसीडीह में ठहरेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है