बेदम पिटाई से जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती बर्दवान/पानागढ़. शनिवार को सुबह पूर्व बर्दवान जिले के समुद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर एक युवक को पीट दिया, जिससे वहां उत्तेजना फैल गयी. घटना के बाद स्टेशन परिसर में स्थानीय ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. वहीं, जीआरपी के आरोपी सिविक कर्मचारी को गिरफ्तार करने की मांग होने लगी. इधर, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. घटना की सूचना पाते ही नादनघाट थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और बिगड़ती स्थिति संभाली. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि एक युवक रेलवे स्टेशन के पास बैठ कर अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल रहा था. तभी जीआरपी का एक कर्मचारी वहां पहुंचा और उस युवक को स्टेशन से हट जाने को कहा. इस पर दोनों लोगों में बहस होने लगी. उस क्रम में आरोपी ने उस युवक की पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाते ही दर्जनों ग्रामीण स्टेशन परिसर में घुस गये और हंगामा करने लगे. मचाया .वही सिविक वॉलंटियर की गिरफ्तारी की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है