26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में जलस्तर बढ़ने से बालू घाट में फंसे 15 वाहन व जेसीबी

पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना अंतर्गत गौहग्राम स्थित सोंदा बालू घाट में सोमवार रात से ही दामोदर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण कम से कम 15 ट्रक और एक जेसीबी मशीन अब भी नदी में फंसे हुए हैं.

पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना अंतर्गत गौहग्राम स्थित सोंदा बालू घाट में सोमवार रात से ही दामोदर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण कम से कम 15 ट्रक और एक जेसीबी मशीन अब भी नदी में फंसे हुए हैं. तीन दिन बीत जाने के बावजूद ये वाहन सुरक्षित बाहर नहीं निकाले जा सके हैं, जिससे वाहन चालकों और बालू कारोबारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है.

बताया गया है कि पंचेत और मैथन डैम से छोड़े गये अतिरिक्त पानी के चलते दुर्गापुर के पास दामोदर नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा. इसी कारण नदी किनारे खड़े बालू लोडिंग के लिए पहुंचे वाहन पानी में फंस गये.

प्रशासन से लगायी मदद की गुहार

हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन चालकों और मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन फंसे वाहनों को निकालने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. वाहन चालकों का कहना है कि लंबे समय तक पानी में खड़े रहने से उनके वाहनों को भारी नुकसान हो सकता है. उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इन वाहनों को सुरक्षित बाहर निकालने की व्यवस्था की जाये. वहीं बालू व्यापारियों ने भी घाट पर सुरक्षा और सूचना तंत्र को मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel