दुर्गापुर.
राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्यसभा सांसद ने महिलाओं पर बंगाल में होनेवाले अत्याचार को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए विवादित बयान दिया. कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करनेवालों को सरेआम पीटना चाहिए, उनके मुताबिक दुष्कर्म व महिलाओं से होनेवाले अन्य अपराध बंगाल में आम हो गये हैं. ऐसी घटनाएं रोकने के लिए आम लोगों को आगे आकर ऐसे दोषियों को सरेआम पीटना चाहिए. सांसद के अनुसार राज्य की मुख्यमंत्री ने रेप को आम घटना मानते हुए पीड़िता को देय मुआवजे का रेट कार्ड तय कर दिया है. 18 साल की लड़की से रेप होता है, तो कितना मुआवजा दिया जायेगा, अगर 25 साल की लड़की से ऐसा होता है, तो उसे कितना मुआवजा दिया जायेगा. इससे तृणमूल कांग्रेस के लोगों को बढ़ावा मिला है. विकास रंजन यहीं नहीं थमे और कहा कि ममता सरकार ने बंगाल में नया रेप कल्चर शुरू कर दिया है. कॉलेजों , अस्पतालों में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ये बाते अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने दुर्गापुर में कही. माकपा सांसद शनिवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में अखिल भारतीय बार एसोसिएशन की पहल पर परिषद की बैठक में आये थे. बैठक से इतर उन्होंने उक्त बातें कहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है