28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण की मांग पर ग्रामीणों ने किया छह घंटे पथावरोध

सड़क निर्माण की मांग को लेकर सोमवार सुबह बांदवान थाना क्षेत्र के बोराडी गांव के पास सैकड़ों ग्रामीणों ने छह घंटे तक पथ अवरोध किया. इससे बांदवान-मानबाजार राज्य सड़क पर यातायात बाधित रहा.

पुरुलिया.

सड़क निर्माण की मांग को लेकर सोमवार सुबह बांदवान थाना क्षेत्र के बोराडी गांव के पास सैकड़ों ग्रामीणों ने छह घंटे तक पथ अवरोध किया. इससे बांदवान-मानबाजार राज्य सड़क पर यातायात बाधित रहा.

गांव तक सड़क न होने से बढ़ रही परेशानियां

ग्रामीणों का कहना है कि राज्य सड़क से बोराडी गांव तक लगभग दो किलोमीटर की सड़क वर्षों से बदहाल है. सड़क खराब होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है, क्योंकि रास्ते में गड्ढों के कारण साइकिलों के टायर पंचर हो जाते हैं. खराब सड़क के कारण वाहन चालक भी गांव तक आने से कतराते हैं.

प्रशासन को कई बार दी जानकारी, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और पुलिस प्रशासन को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. मजबूर होकर उन्हें पथ अवरोध करना पड़ा.

प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ अवरोध

घटना की सूचना मिलते ही बांदवान थाने की पुलिस और प्रखंड विकास अधिकारी रुद्रशीष बनर्जी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने उन्हें भी घेरकर विरोध जताया. करीब छह घंटे के बाद पुलिस और बीडीओ के साथ बैठक हुई, जिसमें जल्द से जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया गया.

इसके बाद ग्रामीणों ने अवरोध समाप्त कर दिया.

जल्द शुरू होगा मरम्मत कार्य: बीडीओ बांदवान के बीडीओ रुद्रशीष बनर्जी ने कहा कि गांव की सड़क की स्थिति को देखते हुए जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel