अंडाल.
अंडाल ब्लॉक के खांद्रा गांव के शिबतला और उखरा गांव के सुकोपुकुर से विमान नगरी तक जुड़ने वाली सड़क को बुधवार को हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा दीवार बनाकर बंद कर देने से इलाके में तनाव फैल गया. जैसे ही दीवार खड़ी करने की सूचना गांव में फैली, लोगों में आक्रोश उभर आया और शाम को किसी ने दीवार का एक हिस्सा तोड़ दिया. यह सड़क सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है और वर्षों से उखरा और खांद्रा गांव के लोग इसी मार्ग से आवाजाही करते रहे हैं क्योंकि यह मार्ग दूरी को कम करता है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस सड़क का अचानक अवरोध अस्वीकार्य है. बीडीओ से हुई चर्चा, लेकिन पहले ही बना दी गयी दीवार खांद्रा ग्राम पंचायत के उपप्रधान आशीष भट्टाचार्य ने बताया कि उन्होंने इस विषय पर ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) से चर्चा की थी. बीडीओ ने आश्वासन दिया था कि इस मार्ग के बदले वैकल्पिक सड़क का निर्माण किया जायेगा और उस पर स्ट्रीट लाइटें भी लगायी जायेंगी. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले ही बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के सड़क को बंद कर दिया गया. यही कारण है कि इलाके के लोगों में रोष है. आशीष भट्टाचार्य ने कहा, “मैं ग्रामवासियों के पक्ष में हूं. यह कदम जनविरोधी है.”घटना की जानकारी मिलते ही उखरा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. इलाके के एक निवासी ने बताया, “हम लोग सालों से इस रास्ते का उपयोग कर रहे हैं. अब अगर यह रास्ता अचानक बंद कर दिया जाये तो हम जायें कहां? यह हमारे लिये रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ा मामला है.” ग्रामीणों की मांग है कि जब तक वैकल्पिक सड़क पूरी तरह तैयार नहीं होती, तब तक इस रास्ते को बंद न किया जाये. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है