21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व हिंदू परिषद का विरोध प्रदर्शन, कोलकाता पुलिस की कार्रवाई को बताया एकतरफा

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हाल में गुरुग्राम से गिरफ्तार की गई छात्रा शर्मिष्ठा पनौली के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. विश्व हिंदू परिषद की रानीगंज शाखा ने इस कार्रवाई को एकतरफा करार देते हुए कोलकाता निवासी वजाहत खान के खिलाफ रानीगंज थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.

रानीगंज.

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हाल में गुरुग्राम से गिरफ्तार की गई छात्रा शर्मिष्ठा पनौली के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. विश्व हिंदू परिषद की रानीगंज शाखा ने इस कार्रवाई को एकतरफा करार देते हुए कोलकाता निवासी वजाहत खान के खिलाफ रानीगंज थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.

परिषद का आरोप – हिंदू भावनाओं को किया गया आहत

परिषद के स्थानीय पदाधिकारियों मनोज सराफ और शुभम रावत ने आरोप लगाया कि वजाहत खान बीते दो महीने से लगातार सोशल मीडिया पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट कर रहा है. बावजूद इसके, कोलकाता पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि शर्मिष्ठा पनौली को केवल एक शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कोलकाता पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर वजाहत खान के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो परिषद राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. परिषद की ओर से इस मुद्दे पर एक रैली भी निकाली गयी.

कोलकाता पुलिस की सफाई

वहीं कोलकाता पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि शर्मिष्ठा पनौली की गिरफ्तारी नफरत फैलाने वाले पोस्ट के आधार पर की गयी है. पुलिस ने उन आरोपों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया कि गिरफ्तारी देशभक्ति के खिलाफ की गयी. यह मामला अब कानून और सामाजिक न्याय के संतुलन पर बहस का कारण बन गया है. परिषद की मांग है कि सभी समुदायों के मामले में समान कानून लागू किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel