26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्माइल से अटवाल मोड़ तक नाले की मरम्मत खटाई में पड़ी, 59 लाख का हुआ है टेंडर

आसनसोल बाजार इलाके में जल निकासी के लिए इस्माइल मोड़ से अटवाल मोड़ तक नाला का निर्माण और ममरम्मत का कार्य अधर में लटक जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. यहां 1930 मीटर लंबा, 450 एमएम चौड़ा और 600 एमएम गहरा नाला के निर्माण और मरम्मत के लिए 69,92,909 रुपये का एस्टीमेट तैयार करके निविदा जारी हुई.

आसनसोल.

आसनसोल बाजार इलाके में जल निकासी के लिए इस्माइल मोड़ से अटवाल मोड़ तक नाला का निर्माण और ममरम्मत का कार्य अधर में लटक जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. यहां 1930 मीटर लंबा, 450 एमएम चौड़ा और 600 एमएम गहरा नाला के निर्माण और मरम्मत के लिए 69,92,909 रुपये का एस्टीमेट तैयार करके निविदा जारी हुई. 15.50 फीसदी कम बोली लगाकर 59,09,008 रुपये में यह टेंडर एक ठेकेदार ने लिया. उसने काम शुरू किया, लेकिन नाला इलाके में अतिक्रमण के कारण कार्य रूक गया. इस नाला के नहीं बनने से इसबार भी आसनसोल हॉटन रोड इलाका लोगों में आतंक का माहौल है. थोड़ी सी बारिश से यहां इसकदर जलजमाव होता है कि लोगों को यहां से गुजरना अपनी जान हथेली में लेकर चलने के बराबर होता है. दुकानदारों को हर साल बारिश की पानी के कारण भारी नुकसान होता है. नगर निगम का अतिक्रमण मुक्त आसनसोल अभियान विफल होने से हॉटन रोड इलाके के लोगों की परेशानी चरम पर है. गौरतलब है एक घंटे की लगातार बारिश से ही आसनसोल में अनेकों इलाके बुरी तरह प्रभावित हो जाता है. जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण यहां हमेशा से ही यह समस्या विकराल रूप लेती है. बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुसने के कारण हर साल ही लोगों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. नगर निगम इस दिशा में कार्य कर रहा है लेकिन लोगों को अबतक राहत नहीं मिली है.

अटवाल मोड़ से इस्माइल मोड़ तक नाला बनाये जाने से होगी सहूलियत

आसनसोल बाजार इलाके में बारिश की पानी से होनेवाली समस्या को कम करने को लेकर आसनसोल नगर निगम ने इस्माइल मोड़ से अटवाल मोड़ तक उक्त नाले का निर्माण करने का कार्य शुरू किया. लेकिन अतिक्रमण मुक्त नहीं होने के कारण यह कार्य बीच मे ही रुक गया. नगर निगम के मेयर ने अतिक्रमणकारियों के सामने हाथ जोड़े, अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत अवैध निर्माणों को तोड़ने का दिन निर्धारित किया लेकिन यह काम रूक गया.

तृणमूल के ही कुछ नेताओं ने इसका जमकर विरोध किया और नगर निगम को पीछे हटना पड़ा. जिसके कारण नाला निर्माण का कार्य रूक गया और इस बारिश में लोगों की सांसे अटकी हुई है. नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जो लोग अतिक्रमण करके हैं, उन्हें इस बारिश से कोई खतरा नहीं है. वे सबसे उपर हैं. कुछ अतिक्रमणकारियों के कारण हजारों लोगों को बारिश में और आम दिनों में ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जल्द ही इसपर एक्शन लेने की बात जाधिकारी ने कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel