जल-निकासी के लिए निगम प्रशासक से संगठन ने लगायी गुहार दुर्गापुर. शहर और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाके डूब गये हैं. लगातार बारिश के फलस्वरूप शहर के कई कल-कारखानों के अंदर पानी भर गया है, जिससे प्लांट का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. स्थिति से उबरने के लिए दुर्गापुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक से हस्तक्षेप की अपील की है. मांग की गयी है कि प्लांट के अंदर से लेकर बाहर सड़क तक जमा बारिश के पानी को निकालने में निगम मदद करे. शुक्रवार को दुर्गापुर स्मॉल इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने निगम की प्रशासक से भेंट कर जल निकासी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. अपनी मांगों पर केंद्रित एक ज्ञापन भी निगम आयुक्त को सौंपा. संगठन के महासचिव रतन अग्रवाल ने बताया कि मॉनसूनी बरसात के फलस्वरूप शहर के औद्योगिक क्षेत्र डी-गॉल एवेन्यू, एनएन बोस रोड, नासर एवेन्यू और डॉ जाकिर हुसैन एवेन्यू में जलभराव हो गया है. समस्या पर तत्काल ध्यान देने की दरकार है. ऐसे हालात में कई कारखानों का दैनिक कामकाज यानी उत्पादन प्रभावित हो रहा है. उत्पादन व रसद में भारी व्यवधान पैदा हो गया है. जलजमाव का मुख्य कारण निकासी व्यवस्था में खामी है. नियमित रूप से नाले व नालियां साफ नहीं होने से जल-निकासी के ये रास्ते जाम हो गये हैं. बदहाल स्थिति से उबरने के लिए निकासी व्यवस्था का दुरुस्त होना जरूरी है. इसके अलावा कुछ निजी कंपनियों की ओर से गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए हाल ही में जमीन को आधा-अधूरा खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे जलजमाव की स्थिति बदतर हुई है. ओम शक्ति इस्पात उद्योग लिमिटेड के सामने 3-पॉइंट मोड़, टी””””-प्रकार मोड़ पर जलभराव से काफी असुविधा हो रही है. उक्त मोड़ से इंडो-अमेरिकन मोड़ तक सड़क बदहाल हो गयी है. इससे शाम को यात्रियों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है. इंडो-अमेरिकन मोड़ (डॉ जाकिर हुसैन एवेन्यू) और डी-गॉल एवेन्यू व नासर एवेन्यू के बीच भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से बार-बार जाम लग रहा है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है. निगम से इन मसलों के जल्द हल की अपील की गयी है. उम्मीद है कि निगम प्रशासन औद्योगिक संचालन में सामान्य स्थिति बहाल करने में सकारात्मक कदम उठायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है