24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुुरुलिया में बारिश से कई क्षेत्रों में जलजमाव

लगातार बारिश होने के कारण जिले के कई क्षेत्र जलमग्न हो गये हैं. सबसे अधिक प्रभाव पुरुलिया शहर में देखा गया है. शहर के वार्ड नंबर पांच, 16 और 23 में जलजमाव हो गया है. निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने से पानी उतर नहीं रहा है. कई मकानों के निचले हिस्से में जल लग गया है. इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है.

पुरुलिया.

लगातार बारिश होने के कारण जिले के कई क्षेत्र जलमग्न हो गये हैं. सबसे अधिक प्रभाव पुरुलिया शहर में देखा गया है. शहर के वार्ड नंबर पांच, 16 और 23 में जलजमाव हो गया है. निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने से पानी उतर नहीं रहा है. कई मकानों के निचले हिस्से में जल लग गया है. इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है. जलजमाव से नाराज स्थानीय लोगों ने पुरुलिया-बांकुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 60 पर उतर कर लगभग तीन घंटे तक अवरोध किया. सूचना पाकर पुलिस व नगरपालिका के अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को समझाया, तब जाकर प्रदर्शन थमा. नगरपालिका के अध्यक्ष नवेंदु मोहाली ने कहा कि शहर के वार्ड 16 के अंतिम छोर पर रेलवे लाइन है, जहां बर्षों से बड़ा नाला था, जिले रेल लाइन के विस्तार के लिए बंद कर वहां ह्यूमन पाइप लगाया गया है. इसकी वजह से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. हालांकि स्थिति से उबरने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. मसले पर रेलवे प्रशासन के साथ भी बातचीत हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही मसले का हल निकाल लिया जायेगा. इसके अलावा आद्रा अपर बेनियासोल इलाके में भी निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने से पूरे इलाके में जल लगा हुआ है. कई मकानों के निचले हिस्से में पानी लग गया है.

उधर, बाघमुंडी के पाथर्डी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी निरंतर बारिश होने से पानी भर गया है. अस्पताल परिसर में भी पानी भर गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा बलरामपुर, पारा समेत कई प्रखंड क्षेत्रों में बराबर बरसात से कई मिट्टी के बने कच्चे घर ढह गये हैं. अलबत्ता, प्रशासन का दावा है कि जानमाल की क्षति नहीं हुई है. प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार सावधान किया जा रहा है. सूचित किया गया है किसी भी तरह की सहायता के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत या प्रखंड अथवा, नगरपालिका से संपर्क करें. सरकार तुरंत सहायता करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel