26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दामोदर नदी में डूबने से किशोर की हो गयी मौत

रामप्रसादपुर के बाउरीपाड़ा में दामोदर नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. उसका नाम मोहम्मद अंसार (17) बताया गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि नदी में अंधाधुंध खनन से जगह-जगह असमान गहराई हो गयी है, जिससे आये दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं.

अंडाल.

रामप्रसादपुर के बाउरीपाड़ा में दामोदर नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. उसका नाम मोहम्मद अंसार (17) बताया गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि नदी में अंधाधुंध खनन से जगह-जगह असमान गहराई हो गयी है, जिससे आये दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर करीब 12:00 बजे नजीराबाद का रहनेवाला मोहम्मद अंसार अपने चार दोस्तों के साथ बाउरीपाड़ा में दामोदर नदी घाट पर नहाने उतरा था. नहाते समय फिसल कर गहराई में चले जाने से किशोर डूबने लगा. दोस्त तैर कर तुरंत पास गये और अंसार को पानी से बाहर निकाला. उसके पेट में काफी पानी चला गया था. दोस्तों ने अंसार की छाती पर दबाव देकर उसे होश में लाने की कोशिश की, पर कोई फायदा नहीं हुआ. फिर उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया.

वहां से उसे दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. बाउरीपाड़ा के बाशिंदों की उलाहना है कि बड़ीृ-बड़ी मशीनें लगा कर दामोदर में अवैज्ञानिक ढंग से बालू उत्खनन किया जा रहा है. फलस्वरूप नदी में जगह-जगह असमान गहराई हो गयी है और उसका मार्ग भी बदल गया है. घाट पर पानी के नीचे बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इनसे पता ही नहीं चलता कि कहां कितना पानी है. किशोर के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel