26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति के घर में रहने को लेकर गृहवधू ने किया हंगामा, जुट गयी भीड़

पूजा बाउरी ने बताया कि उन्होंने 15 महीने पहले 36 वर्षीय जगन्नाथ रजक से प्रेम विवाह किया था.

मौके पर पहुंचे समाजसेवी व पुलिसवाले जामुड़िया. जामुड़िया थाने के अधीन श्रीपुर फांड़ी क्षेत्र के सातग्राम शिव मंदिर के पास पूजा बाउरी(26) नामक महिला ने अपने पति के घर में रहने की मांग पर हंगामा कर दिया. मौके पर श्रीपुर फांड़ी पुलिस पहुंची, जहां तनावपूर्ण स्थिति रही. पूजा बाउरी ने बताया कि उन्होंने 15 महीने पहले 36 वर्षीय जगन्नाथ रजक से प्रेम विवाह किया था. उनकी शादी कोलकाता में हुई थी और उनकी 6 महीने की एक बेटी भी है. जगन्नाथ बर्नपुर के इसको कारखाने में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत थे और वे बर्नपुर में खुशी-खुशी रह रहे थे. पूजा के अनुसार, तीन महीने पहले जगन्नाथ यह कहकर घर से निकले कि वह अपने माता-पिता से मिलने जा रहे हैं, जिसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चला. पूजा ने बताया कि 11 अप्रैल को उनकी जगन्नाथ से आखिरी बार बात हुई थी, जब जगन्नाथ ने कहा था कि उनके पिता जबरदस्ती उनकी शादी कहीं और करवाना चाहते हैं. इस दौरान पूजा अपनी बहन के घर बीजपुर में थीं. 11 अप्रैल के बाद से जगन्नाथ का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है और उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. पूजा का आरोप है कि जगन्नाथ के पिता स्वप्न रजक ने ही उनके पति को कहीं छिपा दिया है. पूजा ने कहा कि जब उनके गुजर-बसर के लिए परेशानी होने लगी तो वह अपनी बेटी को लेकर जगन्नाथ के घर आ गई हैं और अब यहीं रहेंगी. वहीं, जगन्नाथ रजक के पिता स्वप्न रजक ने इस मामले पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने उनसे बिना पूछे पड़ोस की पूजा से प्रेम विवाह किया था और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे दोनों कहां रहते थे. स्वप्न रजक ने आरोप लगाया कि आज अचानक पूजा के घर के लोग उसे जबरदस्ती उनके घर में रख गए और इस दौरान उन्होंने स्वप्न रजक और उनकी बीमार पत्नी के साथ दुर्व्यवहार भी किया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं है और 65 वर्ष की उम्र में वे किसी की देखभाल कैसे कर पाएंगे. उन्होंने इसे अपने साथ जोर-जबरदस्ती बताया. दूसरी ओर, बाउरी समाज की महिला नेत्री ललिता बाउरी और उनके साथियों ने पूजा बाउरी का समर्थन किया. उन्होंने पूजा को जगन्नाथ के घर में ही रहने को कहा और यह फैसला किया गया कि जब तक जगन्नाथ का पता नहीं चलता, तब तक पूजा यहीं रहेंगी. इस दौरान घटनास्थल पर काफी तनाव देखा गया और खबर लिखे जाने तक पुलिस मौजूद थी. ललिता बाउरी ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले पूजा की शादी उनके माता-पिता ने तय कर दी थी, लेकिन शादी से चार दिन पहले जगन्नाथ पूजा को लेकर भाग गया और उससे शादी कर ली. ललिता बावरी ने कहा कि पूजा एक बेहद गरीब परिवार की लड़की है और शादी से चार दिन पहले जगन्नाथ के साथ भागने और शादी करने के बाद अब उसके लिए अपने मायके लौटना भी मुश्किल है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर जगन्नाथ पूजा को अपने घर पर नहीं रखता है, तो ऐसे में पूजा कहां जाएगी. ललिता बावरी ने यह भी बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जगन्नाथ के पिता ने जगन्नाथ को किसी रिश्तेदार के घर छुपाकर रखा है. उनके अनुसार, जगन्नाथ के पिता ने जगन्नाथ को यह कहकर अपने पास बुलाया कि उनकी उम्र हो चुकी है और वह पूजा को छोड़कर अकेले उनके पास आए, अन्यथा वह आत्महत्या कर लेंगे. ललिता बावरी ने स्पष्ट किया कि बावरी समाज की एक लड़की के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी और इसीलिए वे आज यहां आई हैं और उन्होंने पूजा को उसके ससुराल में रहने के लिए कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel