भाजपा ने जतायी आशंका, तृणमूल पार्षद ने दी स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग
बर्नपुर. सेल आईएसपी के सेफ्टी विभाग में तृणमूल पार्षद की कथित दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद शिल्पांचल की राजनीति गर्मा गयी है. इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्रा पाल ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक बार फिर वही गलती दोहरा रही है जो सिंगूर में टाटा को भगाकर की गयी थी. उन्होंने कहा कि सिंगूर के ‘पाप’ का खामियाजा आज तक राज्य की जनता भुगत रही है, लेकिन इस बार सेल आईएसपी को दूसरा सिंगूर नहीं बनने दिया जायेगा. विधायक ने चेतावनी दी कि अगर बाहर से लोगों की नियुक्ति योग्य स्थानीय उम्मीदवारों के रहते की जाती है, तो वे उसका विरोध करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि सेल आईएसपी में कार्यरत कर्मचारियों को डराने-धमकाने की कोशिश हुई तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी.तृणमूल पार्षद बोले, ‘स्थानीय युवाओं को मिले प्राथमिकता’
वहीं तृणमूल पार्षद अशोक रुद्र ने सफाई देते हुए कहा कि वे अपने एक साथी पार्षद के साथ सेल आईएसपी के सेफ्टी विभाग गये थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि वहां पहले से कार्यरत कर्मचारियों के रोजगार को नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय योग्य युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.पार्षद ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से युवाओं को काम के लिए बुलाया जा रहा है, जबकि आस-पास के इलाकों में भी कई योग्य बेरोजगार युवा मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय स्तर पर उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिलते, तब बाहर से नियुक्ति होनी चाहिए. लेकिन पहले स्थानीय युवाओं को अवसर मिलना चाहिए. इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने आंदोलन शुरू करने की बात कही और चेतावनी दी कि अगर प्रबंधन ने मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है