पुरुलिया, सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गयी. रविवार को रघुनाथपुर नगरपालिका के एक नंबर वार्ड में यह घटना हुई. पुलिस ने मृत महिला का नाम सोम गोड़ाय (26) बताया है. सोम के ससुर सुधीर गोड़ाय ने बताया शनिवार मध्य रात्रि को उनके छोटे बेटे ने देखा घर में एक सांप घूम रहा है.उन्होंने उसे मारने की कोशिश की तो वह दूसरे कमरे में घुस गया. इसके बाद उन्होंने सांप को मार दिया. वह पहाड़ी चित्ती सांप था. इसके बाद उनके बड़े बेटे की पत्नी सोम ने बताया सांप ने उसे काट लिया है. उसके पूरे शरीर में जलन हो रही है. उन्होंने उसे तुरंत रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचाया. रविवार सुबह 10 बजे के करीब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. रघुनाथपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है