स्टेशन की सफाई व्यवस्था ठप समय पर वेतन न मिलने से परिवार चलाना हुआ मुश्किल: कर्मियों का आरोप
आसनसोल. आसनसोल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत ठेका सफाई कर्मियों ने सोमवार को सुबह से ही काम बंद कर विरोध जताया. स्टेशन के भीतर और बाहर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी. प्रदर्शन में लगभग 30 से 40 ठेका सफाई कर्मी शामिल हुए, जो स्टेशन परिसर की साफ-सफाई का पूरा जिम्मा संभालते हैं. प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों ने बताया कि उन्हें लगातार समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उनके घर-परिवार का भरण-पोषण मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे कई बार इस विषय में प्रबंधन से बात कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ.काम नहीं, जब तक वेतन नहीं
एक सफाईकर्मी ने कहा, ‘हम लोगों को महीने का वेतन समय पर नहीं मिलता. कई-कई हफ्ते निकल जाते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च तक चलाना मुश्किल हो गया है. मजबूरी में आज हमने काम बंद किया है.’ कर्मियों ने साफ कहा है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जायेगा, तब तक वे दोबारा काम पर नहीं लौटेंगे. इस अचानक कार्य बहिष्कार से स्टेशन की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है