राजभाषा हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एकरूपता व मानकीकरण आवश्यक : एसके व्यास अंडाल. राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केन्द्र, डीवीसी अंडाल के तत्वावधान में एक पूर्ण दिवसीय राजभाषा हिंदी पर कार्यशाला का आयोजन दिव्यज्योति भवन प्रशिक्षण हॉल में आयोजित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक ओ व एम प्रभारी परियोजना प्रधान सुधीर कुमार व्यास वरिष्ठ महाप्रबंधक (ए एम एस) सुकदेव खां महाप्रबंधक असैनिक/मां.सं. अरिजीत मजुमदार, महाप्रबंधक अनुरक्षण एस आर पांडा ने सद्भावना मंगलदीप प्रज्ज्वलित किया तथा कार्यशाला की सफलता की शुभकामनाएं दीं. कार्यशाला में संकाय सदस्य बतौर दीपक साव, हिंदी प्राध्यापक हिंदी शिक्षण योजना राजभाषा विभाग भारत सरकार आसनसोल केंद्र से मौजूद रहे. मौके पर महाप्रबंधक अरिजीत मजूमदार ने उद्घाटन भाषण दिया प्रभारी परियोजना प्रधान सुधीर कुमार व्यास ने अपने संबोधन मे कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन कोई औपचारिकता मात्र नहीं बल्कि यह हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है आगे उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला का विषय “हिंदी वर्तनी का मानकीकरण एवं राजभाषा कार्यान्वयन ” अत्यंत महत्वपूर्ण और सामयिक है जैसा कि हम सभी जानते हैं, हिंदी हमारी राजभाषा है और संविधान के अनुच्छेद 343 के अनुसार इसका प्रयोग सरकारी कार्यों में प्राथमिकता से किया जाना चाहिए लेकिन राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उसकी शुद्धता, एकरूपता और मानकीकरण आवश्यक है. इसके पहले हिंदी अधिकारी इस्माइल मियां ने स्वागत वक्तव्य दिया और अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम को संचालित किया. कार्यशाला के प्रथम सत्र में बतौर अतिथि प्रवक्ता हिंदी प्राध्यापक दीपक साव ने ‘हिंदी वर्तनी का मानकीकरण एवं राजभाषा कार्यान्वयन’ विषय पर विहंगम प्रकाश डाला तथा अपना प्रत्येक कार्यालयी काम हिंदी में करने को प्रोत्साहित किया. उन्होंने हिंदी वर्तनी के मानकीकरण तथा राजभाषा कार्यान्वयन के व्यावहारिक पक्ष पर विशेष बल दिया द्वितीय सत्र में श्री साव तथा हिंदी अधिकारी इस्माईल मियां ने प्रतिभागियों से विषयान्तर्गत अभ्यास कराया. सभी प्रतिभागियों से कार्यशाला पर प्रतिक्रिया ली गयी. प्रमाण-पत्र व पुस्तक वितरण के अंत में वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ व एम) व प्रभारी परियोजना प्रधान सुधीर कुमार व्यास तथा महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस आर पांडा ने सभी प्रतिभागियों को राजभाषा प्रमाण-पत्र तथा हिंदी की पुस्तकें यथा-लेखक मॉर्गन हाउज़ल की “सेम एज़ एवर” व “धन-संपत्ति का मनोविज्ञान, पीयूस मिश्रा की “तुम्हारी औकात क्या है” तथा डॉ ब्रजेश कुमार सिंह की “भाषा विज्ञान एवं हिंदी भाषा” प्रदान कर सम्मानित किया, इस कार्यशाला में उप महाप्रबंधक सौमिता रॉय, श्रीकांत गेडाला, वरिष्ठ महाप्रबंधक दिलीप कुमार, श्रीतम कुमार बिशोयी, प्रबंधक पूनम यादव, रीना यादव, पंकज लोचन, सोमा दास, जितेंद्र कुमार रजक, सतरूपा मुखर्जी, मोहम्मद नसीम जावेद, आलोक प्रकाश, शेख मोहम्मद यासीन, सुधीर कुमार, मनीष जैन, सोमेन मंडल, उप-प्रबंधक राजेश रंजन, अमित कुमार, सुखेंदु मंडल, सहायक प्रबंधक आकांक्षा राज, तमाल ठाकुर, बिमल कुमार माजि, कार्यपालक प्रताप चंद्र राहा, जेई बिश्वपरिया गिरि, सौरभ रक्षित, रंजीत कुमार, अशोक दत्ता, शा नियंत्रक देबाशीष दास, कार्या. अधीक्षक बलराम बैरागी, सहा. ग्रेड-1 अजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक रजत कांति खटुआ सहित परियोजना के विभिन्न अनुभागों से चयनित 36 अधिकारियों व कर्मचारियों ने बड़े मनोयोग से एवं उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया अंत में हिंदी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है