इंद्रप्रस्थ में विरोध सभा का आयोजनदुर्गापुर. रविवार शाम शहर के इंद्रप्रस्थ इलाके में दुर्गापुर यदुवंशी सेवा समिति की ओर से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के दादरपुर गांव में कथावाचक मुकुटमणि यादव और उनके साथी संत कुमार यादव के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ विरोध सभा आयोजित की गयी. इस सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता नंद बिहारी यादव, रानीगंज के पार्षद रूपेश यादव, दुर्गापुर नगर निगम बोर्ड के सदस्य धर्मेंद्र यादव, पांडवेश्वर से पोखराम यादव समेत यादव समाज के अनेक लोग शामिल हुए.
10 जुलाई को रानीगंज में महा जुलूस
बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि इटावा की घटना के विरोध में आगामी 10 जुलाई को रानीगंज के रजवाड़ी इलाके में एक महा जुलूस निकाला जायेगा. इसकी जानकारी पार्षद रूपेश यादव ने दी.
सभा को संबोधित करते हुए प्रवक्ता अधिवक्ता नंद बिहारी यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जातिवाद के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है. भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों के खिलाफ यादव समाज ने आंदोलन का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इटावा की घटना की जितनी निंदा की जाये कम है और ऐसी वर्चस्ववादी मानसिकता को किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता. सभी यदुवंशी भाइयों से अपील की गई कि वे जुलूस में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज करायें.मौके पर समिति के अध्यक्ष भोला यादव ने बताया कि रानीगंज के इस जुलूस को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. विरोध सभा में सुभाष यादव, दिनेश यादव, यदु यादव, मिंटू चौधरी, शिव लखन सिंह, विनोद यादव समेत दर्जनों यादव समाज के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है