बीरभूम. अलीपुर मौसम विज्ञान कार्यालय ने बीरभूम जिले में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
आंधी तूफान से कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त : जिले में मंगलवार शाम को तूफानी बारिश के कारण दर्जनों कच्चे घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. मयूरेश्वर के बुखरिया बस स्टैंड के पास मौजूद एक काठगोला मिल का छप्पर उड़ गया. सिउड़ी के पटेल नगर में फैक्टरी के अंदर बरसात का पानी प्रवेश कर जाने से वहां मौजूद सामान को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा इलाके में कई कच्चे घरों को क्षति पहुंची है. ध्यान रहे कि सिउड़ी में सोमवार को आंधी-पानी से कई कच्चे घरों को क्षति पहुंची है. पीड़ितों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है