28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानागढ़ में रही होली की धूम, हुड़दंगियों को लेकर पुलिस रही चौकस

शनिवार को पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाज़ार में भी होली का उत्साह शहर व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह देखा गया. गीत की धुन पर स्थानीय कई संस्थाओं के लोगों को नाचते-गाते जगह-जगह देखा गया. सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में हुल्लड़बाजी को देखते हुए कांकसा पुलिस की चौकसी शहर में जगह जगह देखी गई.

पानागढ़.

शनिवार को पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाज़ार में भी होली का उत्साह शहर व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह देखा गया. गीत की धुन पर स्थानीय कई संस्थाओं के लोगों को नाचते-गाते जगह-जगह देखा गया. सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में हुल्लड़बाजी को देखते हुए कांकसा पुलिस की चौकसी शहर में जगह जगह देखी गई. युवाओं की टोली होली के रंग में सराबोर गली गली देखने को मिली. हर गली, हर मोहल्ले में बजते फिल्मी गानों, भोजपुरी गानों पर युवाओं को थिरकते देखा गया .हालांकि होली के मद्देनजर कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. पुलिस ने कई लोगों को हुल्लड़बाजी तथा मद्यपान को लेकर हिरासत में लिया है .

होली पर मिट गये दलगत भेद

उधर, जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार न्यू स्टेशन रोड में बाबा संघ के युवाओं ने होली का त्योहार धूमधाम से मनाया. सुबह से ही युवाओं को थिरकते हुए कुर्ताफाड़ होली खेलते देखा गया. ठंडई पीकर संघ के युवाओं के साथ इलाके के लोग झूम उठे.

मौके पर राजनीतिक विचारधारा से परे जाकर भाजपा के बर्दवान सदर पार्टी उपाध्यक्ष रमन शर्मा, तृणमूल कांग्रेस के नेता संजय झा, अभिषेक तिवारी, सम्राट सिंह, लोकेश तिवारी,कुचकुच पांडेय, सोनू पांडेय, त्रिपुरारी सिंह, मुकेश तिवारी, गौतम, ब्रजेश सिंह, पप्पू सिंह आदि ने होली खेली. इस वर्ष भी पारंपरिक रूप से कुर्ता फाड़ होली यहां आयोजित हुई. इस वर्ष भी अबीर और गुलाल खेलने के बाद कुर्ताफाड़ होली का आयोजन पानागढ़ में देखा गया. इस दौरान मौजूद लोगों ने एक दूसरे का कुर्ता फाड़कर होली पर्व का आनंद उठाया .मौके पर संस्था के बच्चों की भी टोली उपस्थित थी. पानागढ़ बाज़ार रनडीहा मोड़ ,विश्वकर्मा मंदिर, रेलपार, रेल कॉलोनी आदि जगहों में भी होली खेलते लोगों को देखा गया. कई संस्थाएं होली मिलन भी करती नजर आई . घरों में भी पारिवारिक तौर पर लोगों को होली खेलते देखा गया. इस वर्ष भी लोगों ने दो दिन होली का पर्व मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel