24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Weather Update : बंगाल में फिर होगी बारिश, रविवार व सोमवार को बदलेगी हवा

Bengal Weather Update : मौसम विभाग ने बताया कि यदि सबकुछ ठीक रहा, तो नवंबर के मध्य तक राज्य में उत्तरी हवाओं का प्रवेश शुरू हो जायेगा. इससे राज्य के लोग ठंड का आनंद उठा सकेंगे.

Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में अब तक सर्दी दस्तक नहीं दे पाई है और बारिश पवेलियन लौटने को तैयार नहीं है.अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को जगद्धात्री पूजा के नौवें दिन 3 तटीय जिलों पूर्वी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि, नवंबर के मध्य में उम्मीद की किरण नजर आ रही है, मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवाओं के सहारे सर्दी राज्य में प्रवेश कर सकती है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक शक्तिशाली चक्रवात बना हुआ है. रविवार को यह डिप्रेशन बन जाएगा और इस वजह से चक्रवात बंगाल में प्रवेश नहीं कर पा रही है. इससे तापमान का पारा नहीं गिर रहा है. दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन, जगद्धात्री पूजा की नवमी के दिन रविवार और सोमवार को दक्षिण बंगाल में मौसम बदलने की संभावना है. तटीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी हल्की बारिश की संभावना है.

Also Read : Suvendu Adhikari : ऐसा क्या हुआ कि केंद्र को बढ़ानी पड़ गई शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा

नवंबर मध्य से राज्य में दस्तक दे सकती है ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर व पूर्व बंगाल की खाड़ी व अंडमान सागर में एक चक्रवात मौजूद है, जो निम्न दबाव में बदल सकता है. यदि निम्न दबाव बनता है, तो नवंबर के मध्य तक क्या स्थिति बनेगी, इस पर नजर रखी जा रही है. परिस्थिति यदि स्वाभाविक रही, तो 15 नवंबर के बाद से ही राज्य में उत्तरी हवाओं का आगमन शुरू हो जायेगा. राज्य के बड़े हिस्से में ठंड का एहसास होने लगेगा. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दक्षिण 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर में हल्की बारिश हो सकती है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

Also Read : Kolkata Good News : अब गंगा नदी के नीचे बनेगा सबवे, आप भी उठा सकेंगे लुत्फ, जानें कैसे

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel