22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रवासी मजदूरों के मदद के लिए सामने आई भाजपा बंगाल इकाई. ‘शुरू की आर नाय कोरोना’ अभियान

भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने ‘आर नाय कोरोना’ अभियान की शुरुआत की है.

कोलकाता : ‘आर नाय अन्याय’ के अपने राजनीतिक अभियान की तर्ज पर ही भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने ‘आर नाय कोरोना’ अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत पश्चिम बंगाल अथवा राज्य के किसी भी हिस्से में फंसे लोग पार्टी से संपर्क कर सकते हैं.

उन्हें केवल 9727294294 पर मिस कॉल करना होगा उसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता संपर्क कर पूरी जानकारी लेंगे और हर आवश्यक मदद पहुंचाई जाएगी. पार्टी की ओर से अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में इस बारे में जानकारी साझा की गयी है. इसमें कहा गया है कि अगर बंगाल का कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी हिस्से में जाकर फंस गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस नंबर पर मिस कॉल कीजिए.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपसे संपर्क करेंगे और आपके परिजन, दोस्तों, जान पहचान के कोई भी व्यक्ति कहीं भी फंसे हुए हैं तो उन तक पार्टी की स्थानीय इकाई के जरिये तत्काल मदद पहुंचायी जायेगी. न केवल बंगाल से बाहर बल्कि राज्य के भी कोई भी जगह अगर किसी तरह की कोई मदद चाहिए तो इस नंबर पर मिस कॉल दिया जा सकता है. पार्टी के कार्यकर्ता संपर्क करके तुरंत मदद पहुंचाएंगे.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने भी कोरोना संक्रमण की वजह से मुश्किल में फंसे लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. यह नंबर है 1071. राज्य के किसी भी हिस्से में फंसे हुए लोग इस नंबर पर फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं. उन तक तत्काल प्रशासनिक मदद पहुंचेगी.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel