26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल : बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने सियालदह कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, जानें पूरा मामला

नारकेलडांगा थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में 30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर मिली सशर्त जमानत. वर्ष 2018 में कालीपूजा के उद्घाटन के लिए 42 लाख रुपये लेने के बावजूद नहीं आने का आरोप.इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा दिये गये रुपये भी वापस नहीं करने के बाद थाने में पहुंचे थे आयोजक.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में 42 लाख रुपये धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) ने कोलकाता पहुंचकर सियालदह कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. नारकेलडांगा थाने में उनके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पुलिस की तरफ से चार्जशीट पेश करने के बाद सोमवार को शुरू हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में जरीन खान पहुंची और आत्मसमर्पण किया. जिसके बाद अदालत ने दोनों पक्ष की बातों को सुनने के बाद धोखाधड़ी के आरोपी जरीन खान को 30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत देने की घोषणा की. इस मामले की आगली सुनवाई 26 दिसंबर को तय की गयी है. उस दिन भी जरीन खान को अदालत में सशरीर मौजूद रहने को कहा गया है.


क्या था मामला

अदालत सूत्रों के मुताबिक नारकेलडांगा इलाके में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान को 42 लाख रुपये के एवज में वर्ष 2018 में पांच नवंबर को कालीपूजा मंडप का उद्घाटन करने के लिए बुक किया था. आरोप है कि अभिनेत्री जरीन खान उद्घाटन के लिए कोलकाता नहीं आई. जिसके बाद इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से विशाल गुप्ता नामक व्यक्ति ने बॉलीवूड अभिनेत्री जरीन खान एवं उनके सेक्रेटरी के खिलाफ शिकायत नारकेलडांगा थाने में दर्ज करायी. इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में विशाल की तरफ से वकील मोहम्मद सादिक ने कहा कि 27 नवंबर 2018 को नारकेलडांगा थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया कि 5 नवंबर को काली पूजा का उद्घाटन करने के लिए 42 लाख रुपये में समझौता हुआ था. लेकिन वह मंडप का उद्घाटन करने कोलकाता नहीं पहुंची. इसके बाद उन्होंने लिये गये रुपये को भी वापस नहीं किया.

Also Read: WB News: ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी बैठक से मुख्य सचिव का दिया निर्देश, धूपगुड़ी मामले को जल्द सुलाझाये…
मामला चलने तक देश के बाहर नहीं जा सकती अभिनेत्री

इधर, समय पर इस मामले की जांच खत्म कर नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने सियालदह कोर्ट में आरोप पत्र दायर कर दिया. जिसके बाद मामले की सुनवाई के दौरान जरीन खान ने सोमवार को सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्याधीश शुभोजीत रक्षित की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके पहले दोपहर पौने तीन बजे के करीब जरीन खान को ग्रे फुल स्लीव जींस जैकेट, काली पैंट, चेहरे पर नीला मास्क और काले फ्रेम का चश्मा पहने अदालत में प्रवेश करते देखा गया था. जरीन खान की ओर से वकील पवन अग्रवाल ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी. दोनों पक्षों के बयान को सुनने के बाद कोर्ट ने जरीन खान को 30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी. कोर्ट ने यह शर्त भी रखी कि अदालत की इजाजत के बिना मामला जारी रहने तक आरोपी जरीन खान देश से बाहर नहीं जा सकती है. सुनवाई के दिन उन्हें कोर्ट में मौजूद रहना होगा. इस मामले की अगली सुनवाई 26 दिसंबर को तय की गयी है.

Also Read: WB SSC : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया आदेश,
एसएससी के 5578 अभ्यर्थियों की जल्द होगी नियुक्ति

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel