24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Alert: बांग्लादेश सीमा पर BSF का ऑपरेशन अलर्ट, अत्याधुनिक हथियारों के साथ सरहद पर डटे जवान

Operation Alert: 23 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी चौकियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. जवान अगले कुछ दिनों तक सीमा पर बार-बार अभ्यास करेंगे. अगर जरूरी हुआ तो रात में अतिरिक्त सैनिक तैनात किये जायेंगे. सीमा सुरक्षा बल को आशंका है कि गणतंत्र दिवस से पहले या बाद में स्थिति को खराब करने के लिए सीमा पार से उकसावे की कार्रवाई हो सकती है.

Operation Alert: सीमा सुरक्षा बल ने गणतंत्र दिवस से पहले बांग्लादेश सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट जारी किया है. इस संबंध में मुख्यालय की तरफ से दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं. सेना का यह अभ्यास पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हो रहा है. इसके अलावा सीमा के संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और ज्यादा बढ़ाने की भी सलाह दी गयी है. 31 जनवरी तक बांग्लादेश सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट जारी रहेगा. बता दें, ऑपरेशन अलर्ट आमतौर पर बीएसएफ की ओर से जारी किया जाता है. इसे मुख्य रूप से अग्रिम चेतावनी के रूप में किया जाता है. इसे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाशों से पहले जारी किया जाता हैं.

10 दिनों का होगा ऑपरेशन अलर्ट

बीएसएफ ने इसको लेकर क्षेत्रीय कैंपों के लिए एक अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में दावा किया गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह से पहले कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर 10 दिवसीय ऑपरेशन अलर्ट अभ्यास शुरू हो गया है. अधिसूचना में कहा गया है कि बांग्लादेश में बदलती स्थिति को देखते हुए 76 वें गणतंत्र दिवस से पहले यह फैसला किया गया है. बता दें, बांग्लादेश की भारत के साथ कुल सीमा 4,096 किलोमीटर है.

अलर्ट पर हैं सभी चौकियां

23 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी चौकियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. जवान अगले कुछ दिनों तक सीमा पर बार-बार अभ्यास करेंगे. अगर जरूरी हुआ तो रात में अतिरिक्त सैनिक तैनात किये जायेंगे. सीमा सुरक्षा बल को आशंका है कि गणतंत्र दिवस से पहले या बाद में स्थिति को खराब करने के लिए सीमा पार से उकसावे की कार्रवाई हो सकती है.

बीएसएफ की पूर्वी कमान ने कहा है कि सीमा से सटे गांवों के निवासियों को इस मुद्दे के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए. बीएसएफ की पूर्वी कमान के विशेष महानिदेशक रवि गांधी ने कई सीमा चौकियों का दौरा किया. बता दें,  पिछले कुछ दिनों से सीमा पर कंटीले तार लगाने को लेकर तनाव बना हुआ है. इस स्थिति में बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर अब ‘ऑपरेशन अलर्ट’ जारी कर दिया है.

Also Read: Robot Dog: दुश्मनों के दिल में खौफ भर देगा सेना का रोबोट डॉग, गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगा जलवा

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel