22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजयवर्गीय के हस्तक्षेप से खत्म हुआ दिलीप-मुकुल विवाद, मुकुल बोले- भाजपा में था, हूं और रहूंगा

Bengal news, Kolkata news : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के हस्तक्षेप से भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय (Mukul Roy) को लेकर चल रही अटकलों पर रविवार (26 जुलाई, 2020) को विराम लग गया. श्री राय ने साल्टलेक स्थित अपने कार्यालय में आनन-फानन में बुलायी गयी प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया कि वह भाजपा में थे, भाजपा में हैं और भाजपा में रहेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के साथ उनका कोई विवाद नहीं है. वह भाजपा में 100 फीसदी संतुष्ट हैं.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के हस्तक्षेप से भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय (Mukul Roy) को लेकर चल रही अटकलों पर रविवार (26 जुलाई, 2020) को विराम लग गया. श्री राय ने साल्टलेक स्थित अपने कार्यालय में आनन-फानन में बुलायी गयी प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया कि वह भाजपा में थे, भाजपा में हैं और भाजपा में रहेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के साथ उनका कोई विवाद नहीं है. वह भाजपा में 100 फीसदी संतुष्ट हैं.

दिल्ली से लौटने के बाद से उन्हें लेकर मीडिया में गलतफहमियां फैलायी जा रही थी. उन्हें‍ लगातार फोन आ रहे थे. फोन पर जवाब देते हुए वह परेशान हो गये हैं. इस कारण ही उन्होंने प्रेंस कांफ्रेंस कर सारी स्थिति साफ करने का निर्णय किया है.

Also Read: मनमाने पैसे नहीं देने पर एंबुलेंस के ड्राईवर ने कोरोना संक्रमित बच्चे का ऑक्सीजन मास्क नोच कर फेंका

उन्होंने कहा कि वह भाजपा छोड़ कर नहीं जा रहे हैं और वह भाजपा में ही हैं और रहेंगे. पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), प्रदेश भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) के साथ वह लगातार संपर्क में हैं.

श्री शाह ने शहीद मिनार की शहीद सभा में उनके योगदान को सराहा था. भाजपा में उनकी मर्यादा के अनुकूल पद नहीं मिलने के सवाल पर श्री रॉय ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुल 100 सदस्य हैं. उनमें से एक वह भी हैं. उन्हें पार्टी ने पूरा सम्मान दिया और उससे वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel